Sunday, December 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ के मेकाहारा हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, सर्जरी के दौरान फटा...

छत्तीसगढ़ के मेकाहारा हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, सर्जरी के दौरान फटा AC कंप्रेसर

रायपुरः छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल मेकाहारा में मंगलवार को भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग एसी कंप्रेसर फटने से लगी है। जिस समय आग लगी उस समय ट्रॉमा सेंटर में एक मरीज का ऑपरेशन की तैयारी हो रही थी । डॉक्टर मरीज छोड़कर रेस्क्यू में लग गए। इसके चलते वह तड़पता रहा। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

दरअसल, मंगलवार को रायपुर में स्थित मेकाहारा हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल में स्थित ट्रॉमा सेंटर में आग लगने की घटना हुई। आग लगने का पता चलने के बाद मरीजों और वहां मौजूद परिजनों में हड़कंप मच गया। आग के कारण वहां धुआं भर गया। घटना के बाद मरीजों को ऑपरेशन थियेटर की विंडों के कांच और ग्रिल तोड़कर बाहर निकाला गया।

खिड़की काटकर मरीज को बाहर निकाला

आग लगने के चलते हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया। जिस दौरान हॉस्पिटल में आग लगने की घटना हुई। उस समय ऑपरेशन थियेटर में एक मरीज भी मौजूद था।आग लगने के चलते ट्रॉमा सेंटर के ऑपरेशन थियेटर से मरीज को बाहर निकालने का कोई इंतजाम नहीं था। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने पहले वहां का शीशा तोड़ फिर कटर की मदद से ग्रिल काटकर मरीज को बाहर निकाला। इसके बाद डॉक्टरों की मदद से मरीज को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया।

फायर ब्रिगेड ने लिया क्विक एक्शन

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने तुरंत एक्शन लिया। टिकरापारा फायर स्टेशन से तीन गाड़ियां हॉस्पिटल पहुंची और आग को काबू करने में लग गई। पहले आग हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल में स्थित ट्रॉमा सेंटर पर लगी फिर इसकी लपटे धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगी। वहां मौजूद स्टॉफ ने इसे काबू करने की कोशिश की लेकिन धुआं भरने के कारण वे सफल नहीं हो पाए। आखिरकार फायर ब्रिगेड ने इस पर काबू पाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments