Sunday, December 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़च्यवनप्राश खाता है ये मुर्गा! हल्के में लेने की भूल मत करना,...

च्यवनप्राश खाता है ये मुर्गा! हल्के में लेने की भूल मत करना, एनर्जी देख कुत्ते की तो घिग्घी बंध गई

रायपुर: सोशल मीडिया स्क्रॉल करते हुए हमें अक्सर कुछ ऐसे वीडियो मिल जाते हैं, जिन पर एकबारगी तो यकीन नहीं होता। हालांकि इसे झूठ समझें या सच, लेकिन एक हैरान करने वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल है। यह वीडियो छत्तीसगढ़ के कांकेर का बताया जा रहा है।

पहली बार मुर्गा और कुत्ता की लड़ाई

इस वीडियो में पहली बार आप मुर्गा और कुत्ते की लड़ाई देखेंगे। दोनों की लड़ाई का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है और लोग इसे देखकर जमकर शेयर कर रहे हैं। वीडियो में खास बात यह है कि इसमें मुर्गी कुत्ते पर भारी पड़ गई है। वीडियो में मुर्गी, कुत्ते पर उछल-उछल कर हमला करती दिख रही है। मुर्गी के इस तेवर को देखकर लोग हैरान हैं।

लाखों लोगों ने देखा वीडियो

वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और 70 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘जिसके पास जिगरा होता है, वो साइज नहीं देखता है।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मुर्गी ने तो महफिल लूट ली।’

कुत्ते की बंध गई घिग्घी

वीडियो देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। मुर्गी ने जिस तरह से कुत्ते को खदेड़ा है वो वाकई देखने लायक है। हो सकता है कि आपने इस तरह का नजारा पहले कभी न देखा हो। यह वीडियो इस बात का सबूत है कि सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। जानवरों के वीडियो तो लोगों को खूब पसंद आते हैं और अगर वीडियो में कुछ अनोखा हो तो वह वायरल होना तय है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments