रायपुर।केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने का ऐलान कर चुकी है। इस कड़ी में पार्टी अपनी रणनीति को आगे बढ़ा रही है। इसे अमलीजामा पहनाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय प्रवास पर आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं, श्री शाह शाम को रायपुर पहुंचेंगे। 24 और 25 को बैठक लेने के बाद 25 की शाम को वापस दिल्ली चले जाएंगे।
उधर गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ आने को लेकर गुरुवार को CM हाऊस और PHQ में दो दौर की मीटिंग हुई । CM जिसमे मुख्यमंत्री साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के तैयारियों की समीक्षा की। 23 अगस्त रात शाह के पहुंचने से लेकर 25 अगस्त शाम 4 बजे तक उनका पूरा कार्यक्रम तय हो चुका है। इस बार शाह प्रदेश में इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन पर बेस ऑपरेशन पर फोकस करने वाले हैं।
शाह के दौरे में नक्सल मुद्दे पर आगे की प्लानिंग और पिछले दौर की समीक्षा के लिए 24 तारीख को 7 राज्यों के DGP और मुख्य सचिव के साथ होने वाली मीटिंग सबसे प्रमुख है। अगले दिन 25 अगस्त को वो नारकोटिक्स रिव्यू मीटिंग भी लेंगे। इसके अलावा शाह छत्तीसगढ़ में लॉ एंड आर्डर और स्टेट डेवलपमेंट की समीक्षा भी करने वाले हैं। जाहिर है शाह के आगमन के पहले राज्य में सरकार और पुलिस दोनों ने अपने-अपने स्तर पर चुस्त और तेज तैयारी शुरू कर दी है।