Monday, December 9, 2024
Homeछत्तीसगढ़ENG vs AFG: अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर रचा इतिहास, विश्व कप...

ENG vs AFG: अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर रचा इतिहास, विश्व कप में लगातार 14 मैच हारने के बाद मिली जीत

ENG vs AFG Afghanistan : इंग्लैंड को भारतीय जमीन पर 12 साल में दूसरी बार उलटफेर का शिकार होना पड़ा है। 2011 विश्व कप के दौरान बंगलूरू में उसे आयरलैंड ने हराकर उलटफेर किया था।

अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को हराकर अपने वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत रविवार (15 अक्तूबर) को हासिल की। इस फॉर्मेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट विश्व कप में उसने पहली बार किसी किसी टेस्ट खेलने वाली टीम को हराया। विश्व कप में उसकी यह दूसरी जीत है और यह लगातार 14 मैचों में हारने के बाद मिली है। इससे पहले 2015 में उसे इकलौती जीत स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली थी। स्कॉटलैंड के पास टेस्ट खेलने का दर्ज नहीं है।

इंग्लैंड की बात करें तो उसे भारतीय जमीन पर 12 साल में दूसरी बार उलटफेर का शिकार होना पड़ा है। 2011 विश्व कप के दौरान बंगलूरू में उसे आयरलैंड ने हराकर उलटफेर किया था। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान की टीम ने 49.5 ओवर में 284 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड को जीत के लिए 285 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन उसकी पूरी टीम 40.3 ओवर में 215 रन पर ऑलआउट हो गई।

स्पिनरों ने किया कमाल
अफगानिस्तान के लिए उसके स्पिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अनुभवी राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं, ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी ने दो विकेट अपने नाम किए। कुल मिलाकर तीनों ने 25.3 ओवर गेंदबाजी की और 104 रन देकर आठ विकेट झटके। दूसरी ओर, इंग्लैंड के स्पिनर्स ने 24 गेंदबाजी की। उन्होंने 94 रन दिए और सिर्फ पांच विकेट ही ले पाए। इस मैच में दोनों टीमों के स्पिनरों ने मिलकर कुल 13 विकेट लिए हैं। यह स्पिनरों द्वारा विश्व कप के एक मैच में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 2003 में केन्या-श्रीलंका के बीच मैच और 2011 में कनाडा-जिम्बाब्वे के बीच मैच में स्पिनरों ने 14-14 विकेट हासिल किए थे।

हैरी ब्रूक को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चला
इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए। उन्हें छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। डेविड मलान ने 32, आदिल रशीद ने 20, मार्क वुड ने 18, रीस टॉप्ली ने नाबाद 15 और जो रूट ने 11 रन बनाए। लियाम लिविंगस्टोन और सैम करन ने 10-10 रन बनाए। कप्तान जोस बटलर और क्रिस वोक्स ने नौ-नौ रन बनाए। ओपनर जॉनी बेयरस्टो दो रन बनाकर आउट हुए।

गुरबाज ने बनाए 80 रन
इससे पहले अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 80 रन रहमनुल्लाह गुरबाज ने बनाए। इकरम ने 58 रन का योगदान दिया। वहीं, मुजीब और इब्राहिम ने 28-28 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद ने तीन और मार्क वुड ने दो विकेट लिए। रीस टॉप्ली, लियाम लिविंगस्टोन और जो रूट को एक-एक सफलता मिली।

बटलर ने टॉस के दौरान गलती की
जोस बटलर ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैदान पर 2013 से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का रिकॉर्ड शानदार रहा है। इस मुकाबले से पहले सात मैचों में पांच बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती थी। इसके बावजूद बटलर ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। 2013 से सिर्फ दो टीमें ही यहां लक्ष्य का पीछा करते हुए जीती है। भारत ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका और इस बार विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसा किया था।

इंग्लैंड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने स्पिन के खिलाफ शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया। विश्व कप में पहली बार उसके आठ बल्लेबाज एक मैच में स्पिनरों के खिलाफ आउट हुए हैं। दूसरी ओर, अफगानिस्तान के स्पिनरों ने पहली बार एक मैच में आठ विकेट लिए हैं। इससे पहले 2019 में श्रीलंका के खिलाफ कार्डिफ में छह विकेट लिए थे।

मोहम्मद नबी ने बनाया रिकॉर्ड
मोहम्मद नबी ने मैच में दो विकेट लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह विश्व कप में अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उनके 15 विकेट हो गए। उन्होंने दौलत जादरान को पीछे छोड़ा। दौलत के नाम 14 विकेट हैं। राशिद खान ने 11 और मुजीब उर रहमान ने 10 विकेट लिए हैं।

राशिद खान ने लिया बदला
राशिद खान ने इस मैच में तीन विकेट लेकर इंग्लैंड से चार साल पुराना हिसाब चुकता कर लिया। पिछली बार विश्व कप में जब दोनों टीमें मैनचेस्टर में आमने-सामने हुई थी तब राशिद खान के खिलाफ इंग्लिश बल्लेबाज ने नौ ओवर में 110 रन बनाए थे। इस बार राशिद ने बदला ले लिया। उन्होंने 9.3 ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट लिए। राशिद ने लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद और मार्क वुड को आउट किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments