तिल्दा नेवरा- ग्राम सिनोधा में स्व.रामानुजदास वैष्णव की 21वी पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का प्रारंभ विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश एवं विद्या दायिनी माता सरस्वती की पूजा अर्चना और स्व.रामानुजदास वैष्णव के तैल चित्र पर मल्यापर्ण कर किया गया !
काव्य गोष्ठी में चंद्र दास, सुखी राम साहू कोसरंगी आरंग,खेमचंद कुर्र बेलटुकरी, संतोष कुमार धीवर कनकी, ललित सिंह ठाकुर कड़ार भाटापारा,तुलेश्वरी धुरंधर अर्जुनी रवान, डाक्टर इंद्राणी साहू भाटापारा, डाक्टर कृष्ण कुमार वर्मा केसदा,नरेन्द्र कुमार वर्मा,हथबंद नवापारा,मोहन लाल वर्मा अल्दा,रामनारायण नेताम खपरीकला,ने मधुर स्वर में , स्वलिखित गीत कविता प्रस्तुत किए, कार्यक्रम में केशवदास वैष्णव,दिनेश वैष्णव,रूखमणी वैष्णव,कुमुदिनी वैष्णव, रश्मी,याशिका,मिताली,सकुंतला वैष्णव,यशोदा वैष्णव, गायत्री वैष्णव,रवि वैष्णव दुखित साहू, सेवक यादव, धीरज ध्रुव, ललित यादव,विशेष रूप से शामिल हुए,
कार्यक्रम में स्व.वैष्णव रामानुजदास वैष्णव को याद कर पुष्पांजलि दी गई,कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व सरपंच सरिता नरेन्द्र डोण्डे,प्रभुदयाल वर्मा, शिवकुमार वर्मा सचिव, शोभित कुमार ध्रुव ,हिमांचल चौबे, एवं ग्राम पंचायत सिनोधा एवं स्कूल का विशेष योगदान रहा. मंच संचालन संतोष कुमार नायक ने किया