Monday, December 9, 2024
HomeखेलIND vs ENG भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले...

IND vs ENG भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला, टीमों में कोई बदलाव नहीं

आज वनडे विश्व कप 2023 के 29वें मैच में भारत का मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड से है। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है। हालांकि, इंग्लैंड ने इस विश्व कप में अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन दिन होने पर यह टीम किसी भी टीम को शिकस्त दे सकती है। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।

इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड।

इंग्लैंड ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला
भारत के खिलाफ मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। बटलर ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ही चुनते, क्योंकि चेज करते हुए टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में टीम खुद को चुनौती देना चाहती है। रोहित ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी सूर्यकुमार यादव और शमी ही खेलते दिखेंगे।
इंग्लैंड हारा तो टूर्नामेंट से होगा बाहर
केवल दो बार डिफेंडिंग चैंपियन नॉकआउट में पहुंचने में असफल रहा है। 1992 में ऑस्ट्रेलिया और 1999 में श्रीलंका नॉकआउट स्टेज में पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाया था। इंग्लैंड आज का मैच हारता है तो टूर्नामेंट से बाहर होना तय हो जाएगा।
लखनऊ का रिकॉर्ड
लखनऊ में इस विश्व कप का यह चौथा मैच होगा। अब तक यहां तीन मैच खेले गए हैं। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम तीन में से दो मैचों में जीती है। अब तक 47 विकेट गिरे हैं। इनमें से 26 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं। वहीं, 15 विकेट स्पिन गेंदबाजों के हिस्से आए हैं। ऐसा माना रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद पहुंचाएगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments