Sunday, July 6, 2025
Homeछत्तीसगढ़काम के बदले पैसे की मांग,दो सरकारी अधिकारी धरे गए

काम के बदले पैसे की मांग,दो सरकारी अधिकारी धरे गए

बिलासपुर। एसीबी की टीम ने तहसील कार्यालय में आरआइ को किसान से काम के एवज में रुपये लेते हिरासत में लिया है। एसीबी की टीम ने आरआइ से तहसील कार्यालय में ही पूछताछ कर रही है। इस बीच कार्यालय को बंद कर दिया गया है। संभवत: किसान का भूअर्जन के पेडिंग मामले को लेकर आरआई पैसा मांग रहा होगा,अभी खुलासा नहीं हुआ है।

जूना बिलासपुर में रहने वाले संतोष देवांगन राजस्व विभाग में आरआइ हैं। उनकी पोस्टिंग फिलहाल भूअर्जन शाखा में है। एसीबी को शिकायत मिली कि आरआइ संतोष देवांगन किसान से काम के एवज में रुपये मांग रहे हैं। इस पर एसीबी की टीम ने किसान की शिकायत की तस्दीक की। शिकायत पुष्ट होने पर एसीबी की टीम ने पूरा जाल बिछाया। शुक्रवार को किसान रुपये लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे। किसान ने रुपये देने के बाद एसीबी की टीम को इशारा कर दिया। किसान का इशारा मिलते ही एसीबी की टीम ने आरआइ संतोष देवांगन को हिरासत में लिया है। एसीबी ने आरआइ के कार्यालय में ही पूछताछ शुरू कर दी है।

कार्यपालन अभियंता मेश्राम के बंगले में एसीबी का छापा–

इधर कोंडागांव में जल संसाधन विभाग में पदस्थ कार्यपालन अभियंता टीआर मेश्राम के शासकीय बंगले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। कार्यपालन अभियंता पर ठेकेदार से रिश्वत लेने का आरोप है। ठेकेदार द्वारा की गई शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने ये कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि अभी भी एंटी करप्शन की टीम अभियंता के बंगले पर ही है और कार्रवाई जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments