Sunday, December 8, 2024
Homeदेश विदेशकांग्रेस की “पांच न्याय की गारंटी”.. आज सामने आएगा पार्टी का घोषणा...

कांग्रेस की “पांच न्याय की गारंटी”.. आज सामने आएगा पार्टी का घोषणा पत्र, देशभर की नजर

नई दिल्ली: जैसे-जैसे मतदान की तारीखें नजदीक आ रही हैं, सियाई पार्टियां अपने चुनावी रणनीति की तरफ आगे बढ़ रही हैं। एक तरफ जहाँ घोषित प्रत्याशी चरणबद्ध तरीके से नामांकन दाखिल कर रहे हैं तो बड़े नेता अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाएं करने में जुटे हैं। वही देश की दो प्रमुख पार्टी कांग्रेस और भाजपा के चुनावी घोषणापत्र पर भी मतदाताओं की नजर ठहरी हुई हैं।लोगों को दोनों ही दलों के चुनावी घोषणा पत्र का बेसब्री से इंतज़ार हैं।

बात करें कांग्रेस की तो पार्टी आज लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी करेगी। इसके अगले दिन जयपुर और हैदराबाद में जनसभाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें पार्टी के शीर्ष नेता शामिल होंगे।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट किया, देशभर के लोगों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद कांग्रेस पांच अप्रैल को एआईसीसी मुख्यालय में अपना दृष्टिपत्र, घोषणापत्र जारी करेगी। इसके बाद, हम छह अप्रैल को जयपुर और हैदराबाद में दो विशाल रैलियां आयोजित करेंगे। जयपुर में आयोजित घोषणापत्र संबंधी रैली को कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा संबोधित करेंगी। हैदराबाद में घोषणापत्र संबंधी जनसभा को राहुल गांधी संबोधित करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments