छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष चुने जाने को लेकर बैठकों का दौर जारी है। बुधवार को हुई विधायक दल की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है कि छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मुहर लगाएंगे। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में ये प्रस्ताव पारित किया गया।
भूपेश बघेल ने इसका प्रस्ताव रखा था, जिसका समर्थन चरणदास महंत ने किया। बैठक में पार्टी की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, ऑब्जर्वर अजय माकन समेत बड़े नेता मौजूद रहे।
OBC चेहरे को नेता प्रतिपक्ष बना सकती है कांग्रेस
इधर, आदिवासी सीएम बनने के बाद चर्चा है कि कांग्रेस ओबीसी चेहरे को नेता प्रतिपक्ष बनाएगी। विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस के पास वैसे तो 35 विधायक हैं, लेकिन इनमें से 14 विधायक पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं। बाकी 21 में आधे से ज्यादा दूसरी बार विधायक बने हैं। इनमें एक भी अच्छा वक्ता नहीं है।
ये दो नाम चर्चा में
नेता प्रतिपक्ष के लिए फिलहाल दो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत और उमेश पटेल। महंत और पटेल दोनों ने ही पार्टी नेताओं के सामने विपक्ष का नेता बनने के लिए अपनी इच्छा जाहिर की है। फिलहाल इस दौड़ में पटेल थोड़े आगे नजर आ रहे हैं।