रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री मनोनीत किए जाने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा है कि एक भले व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाए जाने से उन्हें खुशी है। साय को जनकल्याण की एक अच्छी पारी के लिए शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि विष्णुदेव साय एक सरल आदिवासी नेता हैं और उनसे इस आदिवासी प्रदेश में संवेदनशील होने की उम्मीद वे करते हैं।