तिल्दा नेवरा -शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर निर्माण के अवसर पर नेवरा में आयोजित किए जा रहे पंचकल्याण प्रतिष्ठा एवं गजरथ एवं शांति महायज्ञ महोत्सव के तीसरे दिन सोमवार को गर्भ कल्याणक उत्तर रूप आयोजित किया गया।जिसमें भगवान आदिनाथ भगवान के नाट्य रूपांतरित माता-पिता बने मोनिका जैन अभिषेक जैन की गोद भराई गई। गोद भराई के दौरान सैकड़ों महिलाओं ने नारियल का गोला, काजू, बादाम और किशमिश भेंट किए। गोद भराई कार्यक्रम से पूर्व सुबह 6 बजे पूजन एवं गर्भ कल्याणक पूजन एवं यज्ञ का आयोजन किया गया। इसके पश्चात भगवान का अभिषेक और शांति धारा का आयोजन किया गया। तत्पश्चात मुनिश्री महाराज ने मंगल दिव्य प्रवचन दिए और ईश्वर एवं आस्था का महत्व समझाया।
सोमवार को आयोजित किए गए गर्भ कल्याणक उत्तररूप समारोह में शामिल होने जैन समाज के इंद्र इंद्राणियों के साथ सैकड़ों महिलाएं परंपरागत तरीके से सज-धजकर पहुची थी,सुबह श्री जी का मा मस्तक अभिषेक हुआ एवं शांति धारा की गई इस मौके पर बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे ,पश्चात भगवान की माता-पिता बनी अभिषेक जैन एवं मोनिका जैन के गोद भराई का कार्यक्रम हुआ, इस अवसर पर समस्त जैन की समस्त महिलाओं के साथ देश भर से आए जैन धर्म प्रेमी महिलाए शामिल हुई ।
इस अवसर पर धुमाल बैंड के साथ घाट यात्रा निकाली गई, यात्रा में महिलाए ध्वज लेकर नाचते हुए चल रही थी, दशहरा मैदान से शुरू हुई यात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए निर्माणाधिन शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुची.मंदिर में बन रहे बिजली पाषाण कब और श्री शांति नाथ जिनालय का कलसा रोहन एवं मंदिर शुधिकरण समस्त इंडिविध्वनियों द्वारा एवं अष्टकुमारियों द्वारा किया गया ।
पश्चात मंदिर में महामंत्र का विशेष जाप किया गया,और मंत्र उच्चारण कर भूमि शुद्ध का कार्यक्रम किया गया,इस मौके पर समाज के वरिष्ठ महेंद्र कुमार जैन,अशोक कुमार नायक,मंगलचंद जैन, नरेंद्र कुमार जैन, नवीन कुमार जैन, राकेश कुमार जैन, विवेक जैन,अशोक कुमार जैन, समाज के अध्यक्ष मनोज कुमार जैन,सुदेश जैन, प्रफुल्ल जैन, गुड्डू जैन, नितेश जैन, अभिषेक जैन,निखिल जैन केसाथ बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
पंचकल्याणक महोत्सव में देश विदेश से बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी पहुंच रहे है। वहीं पुलिस प्रशासन भी महोत्सव आने जाने वाले लोगों की सुरक्षा से लेकर अन्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मुस्तैदी दिखा रही है।
सर्वधर्म एकता को देख महोत्सव में आए धर्म प्रेमी बहुत खुश है”
सर्वधर्म एकता को देख महोत्सव में आए धर्म प्रेमी बहुत खुश है”दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष मनोज जैन के द्वारा सभी समाज से पंचकल्याणक महोत्सव को सफल बनाने के लिए सहयोग मांगा था। जिसे स्वीकार करते हुए अग्रवाल समाज. सिंधी समाज. ब्राह्मण समाज.माहेश्वरी समाज.कुर्मी समाज साहू समाज. के साथ अन्य सभी समाज के लोग महोत्सव को सफल बनाने में अपना-अपना सहयोग दे रहे हैं..भोजनालय व्यवस्था कि जिम्मेदारी राधा स्वामी समिति को दिया गया है समिति के इंदर हरिर्मानी,राजकुमार बचवानी,ने बतया कि पंचकल्याणक महोत्सव में आए धर्म प्रमियो के लिए निशुल्क भोजन कि व्यवस्था आयोजको द्वारा कि गई है, वही कार्यक्रम में आए धर्म प्रेमियों के लिए शिव अग्रवाल संजय अग्रवाल के द्वारा चाय व बिस्कुट की व्यवस्था की गई है। शाम को दशहरा मैदान में स्थित समारोह स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे.