कोरबा-कोरबा जिले में कोरबा सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बारात निकलने ही वाली थी कि तभी दूल्हे को मंडप से पुलिस उठा ले गई। पुलिस ने बताया प्रेमिका की शिकायत पर कार्रवाई की गई है ।पीड़िता ने कहा कि शादी का वादा कर गर्भवपात और दूसरे से शादी करने जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, मूलत: सक्ती जिले के निवासी आरोपी नन्द लाल निषाद (26) मैकेनिक है, जो कि कोरबा के रामपुर रिश्तेदार में रहता है। दो साल पहले मोहल्ले में दोनों की जान पहचान हुई थी। वाट्सअप पर बातचीत करते-करते दोस्ती प्यार में बदल गई।
दो बार दवा देकर कराया गर्भपात
इसके बाद शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। दो बार गर्भवती होने पर दवा खिलाकर गर्भपात करवा दिया। जब युवती ने शादी करने की बात कही, तो मुकर गया। अब दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा था। इसलिए 16 मई को उसने शिकायत दर्ज कराई थी।
सिविल लाइन पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इसी बीच शनिवार शाम को लड़के की बारात निकलने वाली थी। तभी पुलिस की टीम उसके घर पहुंची, हल्दी की रस्म के बीच दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया। उधर दुल्हन भी मेंहदी लगाकर दूल्हे का इंतजार करती रही।
पीड़ित युवती ने बताया कि, उसने शादी का वादा किया था, लेकिन चोरी चुपके शादी करने चला था। उसके दोस्तों के माध्यम से पता चला कि नंदलाल किसी दूसरी लड़की से शादी कर रहा है। जिसके बाद इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।