राजधानी एक्सप्रेस के TTE ने रायपुर के दंपती से बदसलूकी कर मोबाइल छीनने की कोशिश की। पति-पत्नी कश्मीर घूमने के बाद दिल्ली से ट्रेन में बैठकर रायपुर आ रहे थे। इन्होंने सीट एक्सचेंज को लेकर सेकंड क्लास के TTE से बात की, तो कोच में मौजूद एक टीटीई बदतमीजी करने लगा।
पीड़ित ने बताया कि, वह पत्नी के साथ कश्मीर घूमने गया था। दिल्ली से रायपुर के लिए राजधानी एक्सप्रेस में सेकंड क्लास का टिकट बुक किया। दोनों की सीट अलग-अलग जगह पर थी। जिस पर पति ने कोच में मौजूद TTE से सीट एक जगह देने का निवेदन किया। इसी दौरान दूसरे TTE ने उनके साथ गलत बदसलूकी करने लगा।
इस मामले में पीड़ित का कहना है कि TTE ने उसे मेंटल कहा। जिसका उन्होंने विरोध भी किया।रविवार सुबह जब ट्रेन रायपुर पहुंची,तो उन्होंने TTE को गलत व्यवहार के लिए टोका।तो बहस शुरू हो गई।
वीडियो में एक जगह पर महिला ने TTE के आई कार्ड को हाथ लगाकर उसका नाम देखने की कोशिश की। इसके बाद TTE भड़क गया।उसने महिला के हाथ से मोबाइल छीनने की कोशिश की।फिर पति-पत्नी को थप्पड़ मारने की बात कहने लगा।कुछ देर बाद ट्रेन में सवार होकर TTE वहां से चले गया।
रेलवे स्टेशन में दर्ज कराई शिकायत
पीड़ित दंपती का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत रेलवे स्टेशन में अधिकारियों के सामने लिखित में दर्ज कराई है। रायपुर रेलवे स्टेशन RPF अधिकारी एस दत्ता ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।