रायपुर-रायपुरके CSPDCL ट्रांसफॉर्मर गोदाम में भीषण आग लग गई है। दूर-दूर तक आसमान में धुएं का गुबार दिख रहा है। यह आग गुढ़ियारी में बिजली विभाग के सब डिवीजन में लगी है।
पुलिस ने 3 किलोमीटर पहले तक रास्ता ब्लॉक कर दिया है। मौके पर ट्रांसफॉर्मर फट रहे हैं और उसमें भरा डीजल छिटक कर आसपास गिर रहा है। ये ट्रांसफॉर्मर गोदाम गुढ़ियारी थाना के कोटा इलाके में है।
करीब 1 लाख ट्रांसफॉर्मर गोदाम में रखे हुए हैं। जिसमें से 40 फीसदी से ज्यादा ट्रांसफॉर्मर अब तक जल चुके हैं।अभी भी कई डीजल से भरे ट्रांसफॉर्मर और डीजल से भरे ड्रम आसपास हैं जो लगातार फटते जा रहे हैं।