तिल्दा नेवरा- धरम डेस्क-
हर व्यक्ति जीवन में धनवान बनने के साथ-साथ खुश भी रहना चाहता है. जो कि हर व्यक्ति के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है.
कई बार ऐसा भी होता है कि. व्यक्ति जितनी मेहनत करता है उसे हिसाब से उसे सफलता प्राप्त नहीं होती है. जिससे व्यक्ति निराशा की तरफ बढ़ने लगता है,
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जो लोग सुबह उठकर कुछ खास काम करें वे लोग जीवन में बहुत तरक्की पाते हैं. गरीबी उन लोगों के घर में दस्तक नहीं देती है.
तो आईए जानते हैं कि सुबह उठते ही कौन से ऐसे काम करने चाहिए.जिनके करने से व्यक्ति को सफलता प्राप्त होती है.
सुबह उठते ही सबसे पहले अपनी हथेलियों को देखकर कराग्रे वसते लक्ष्मी: करमध्ये सरस्वती। कर्मुले स्थिति ब्रह्मा प्रभाते करदर्शनम्।। मंत्र का जाप करें.
इसके बाद अपने आराध्य देव को याद करें और एक शांत स्थान पर बैठकर ध्यान लगाए.उसके बाद स्नानादि करने के बाद सूर्य देव को अर्ध्य दें और अर्ध्य देते समय ओम सूर्याय नमः ओम भानवे नमःओम खगाय नमः मंत्र का जाप करें.
सूर्य देव के इन मंत्रो के जाप से व्यक्ति की गरीबी कोसों दूर हो जाती है. और जीवन में सफलता ही प्राप्त होती है.
इन सभी कार्यों के बाद पूरे दिन का एक लक्ष्य तैयार कीजिए कि. आज पूरे दिन में क्या-क्या कार्य करने हैं.