Sunday, December 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़शांति और भरोसे की बात कम से कम कांग्रेस न करें -...

शांति और भरोसे की बात कम से कम कांग्रेस न करें – संजय

रायपुर। शांति और भरोसे की बात कांग्रेस कम से कम ना ही करे, तो बेहतर है। सामंतवादी सोच के साथ बस्तर के राजा प्रवीण चंद्र देव की हत्या करके कांग्रेस ने आदिवासियों का जो विश्वास तोड़ा था, बस्तर की अधिकांश समस्या की जड़ में कांग्रेस के ऐसे कृत्य हैं।

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के जवाब पर भाजपा महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि हम लगातार विकास के माध्यम से विश्वास बहाली में जुटे हैं। महज मात्रात्मक त्रुटि के बहाने आपने आदिवासी समाज की 12 जातियों को तमाम अवसरों से वंचित रखा। हमने उन्हें आरक्षण का लाभ देकर मुख्य धारा से जोड़ा है। आपने पिछले 5 वर्षों में आदिवासी समुदाय को धोखा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी इसलिए सरगुजा की सभी 14 सीटों के साथ बस्तर के 8 सीटों में आदिवासियों ने आपको बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

भाजपा के सशक्त मंडल अध्यक्ष से पराजित व्यक्ति विश्वास की बात आप ना ही कर तो बेहतर होगा। आपके पास आदिवासियों के लिए कोई भी रचनात्मक विचार नहीं है, इसलिए बौखलाहट में केवल नकारात्मक राजनीति, झूठ और फरेब की राजनीति आप और आपका दल कर रहा है। दुख की बात है कि लंबे समय तक देश प्रदेश में शासन करने वाली कांग्रेसी के पास आदिवासियों के लिए एक भी कोई रचनात्मक विचार नहीं है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments