रायपुर। सोने-चांदी के भाव हैं कि थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं आखिर यह तेजी कहां तक जाकर थमेगी कोई भी दावे के साथ नहीं कह सकता है। पहली बार ऐसा हुआ है कि सोना 75,400 रूपए के भाव पहुंच गया है। चांदी ने भी पिछले सारे रिकार्ड ध्वस्त करते हुए 86,400 रुपए की कीमत को छू लिया है। कारण पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय बाजार व परिस्थितियों की हलचल पर ही हो रहा है। लेकिन माथे पर चिंता की लकीर भी दिखने लगी है कि इतनी ऊंचाई के भाव पर कहीं दूसरा साइड इफेक्ट न पड़ जाए। बाजार की चाल तो अभी तक ठीक है।
यदि बात इस सप्ताह के खुले भाव से करे तो सोमवार को सोना 73100 था और चांदी 83000 लेकिन आज शुक्रवार को यह 75400 व 86 400 तक की बढ़त पर पहुंच चुके हैं मतलब पांच दिनों में सोना 2300 व चांदी में 3400 रुपए की तेजी आ चुकी है।