कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पहली बार राज्यसभा जाएंगी. उनका राजस्थान से राज्यसभा जाना तय है. सोनिया गांधी बुधवार 14 फरवरी को नामांकन करने जाएंगी. इस दौरान राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी उनके साथ जाएंगे. दरअसल, देश के 15 राज्यों में 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है.राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.
बता दें कि राजस्थान से पूर्व मुख्यमंत्री मनमोहन सिंह राज्यसभा सदस्य चुने गए थे. हालांकि इस बार उन्होंने आगे सदस्य बनने से इनकार कर दिया है, जिससे अब मनमोहन सिंह का कार्यकाल पूरा होने के बाद ये सीट खाली होने जा रही है. कांग्रेस की इस सुरक्षित सीट पर चुनाव के लिए नए उम्मीदवार की घोषणा करनी थी. इसके लिए सोनिया गांधी का नाम प्रस्तावित किया गया है.
जिन 56 सीटों के लिए चुनाव होना है, उनमें से 10 सीटें कांग्रेस के लिए सुरक्षित हैं. यानी इन सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार का चुना जाना पक्का है. इन्हीं में राजस्थान की एक सीट भी आती है. इसी सीट से सोनिया गांधी पहली बार राज्यसभा जाएंगी. सोनिया वर्तमान में रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद हैं. जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी बुधवार को जयपुर आकर राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल कर सकती हैं।
स्वागत की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता
सोनिया गांधी के स्वागत की तैयारियों के लिए सभी कांग्रेसी विधायकों को मंगलवार को जयपुर बुला लिया गया है। उनके स्वागत कार्यक्रम और चुनावी तैयारियों को लेकर मंगलवार को पूर्व सीएम अशोक गहलोत के निवास पर कांग्रेस नेताओं की बैठक बुलाई गई।शाम को यह बैठक शुरू हुई इसमें अशोक गहलोत के अलावा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित अन्य नेता मौजूद रहे।