Sunday, December 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़tilda,राजू शर्मा ने किया महिला भवन निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन,,

tilda,राजू शर्मा ने किया महिला भवन निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन,,

तिल्दा नेवरा- किसान नेता,जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा ने ग्राम छत्तोद में 14 लाख रुपए की लागत से बनने वाले महिला भवन का भूमि पूजन किया,इस मौके पर उन्होंने कल्याण सागर तालाब के सौंदरीकरण के लिए 21 लाख देने कि घोषणा भी की ..

इस अवसर पर जिला पंचायत राजू शर्मा ने कहा कि गांव गरीब किसान के हित के लिए व महिलाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने कि बात कही ,उन्होंने कहा आज मैने जिस भवन का भूमि पूजन किया है इसके बनने के बाद गाव कि महिलाओ को बैठने के लिए अपना भवन होगा,राजू शर्मा ने ग्राम वासियों से  कहा कि सरकार की योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले श्रम मनरेगा के काम पर निर्भर भूमि इनको कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत सरकार द्वारा 7000 सालाना दिया जा रहा है. शासन की योजनाओं का लाभ उठाने कि बात ग्रामीणों करते हुए कहा 1 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरू होगी,इस साल से 20 क्विंटल धान खरीदी करने का निर्णय  सरकार केलिया है, इसके लिए उन्होंने भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में  ग्राम की सरपंच कविता वर्मा ,उप सरपंच डॉ.जगजीवन राम साहू. ग्राम पंचायत के सचिव मनहरण वर्मा .ग्राम के नागरिक लखनलाल साहू देवनाग सतनामी,नरेंद्र सिंहा, हेमलता वर्मा, हृदय सिंहा, सोनू खंडा, मालिक राम पाठक, अरविंद वर्मा,विशेष रूप से उपस्थित थे .

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments