आज यानि शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ED ने रायपुर जिले के तिल्दा नेवरा और खरोरा में बड़ी कार्यवाही की है ED की टीम ने तिल्दा के उद्योगपति अमित चावल उद्योग के संचालक राजेश अग्रवाल के निवास पर छापा मारा है..खरोरा के तिरुपति राइस मिल एवं तिरुपति उद्योग के संचालक अमित अग्रवाल के ठिकानों पर भी छापा मारे जाने कि चर्चा है.छापा मारने पहुंचे अधिकारियों की संख्या 6 बताई जा रही है, अधिकारयो की टीम जांच कर रही है..उधर छापेमारी की जानकारी मिलने के बाद शहर के उद्योगपतियों में खलबली मची हुई है .हालांकि ED ने कार्रवाई की पुष्टि नहीं की है
सुबह चर्चा यह चली की ED ने यहां के ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले दो सटोरियों के यहां ED ने छापा मारा है लेकिन बाद में पता चाला की अधिकारियो कि टीम ने अमित चावल उद्योग के संचालक राजेश अग्रवाल के निवास पर छापा मारा है..