अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में तिल्दा में हुआ सशक्त नारी समागम
खेलकूद, चित्रकला सलाद सजाओ जैसे विविध प्रतियोगिता भी हुई..
महिलाओं ने कहा”मंत्री नहीं बड़े भाई की तरह लगते हैं टंकराम वर्मा”
तिल्दा-नेवरा। तिल्दा-नेवरा 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नेवरा बीएनबी स्कूल परिसर में सशक्त नारी समागम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य अतिथि छ.ग.शासन के मंत्री टंकराम वर्मा शामिल हुए,इस अवसर पर महिलाओ ने विभिन्न प्रकार के सांस्क्रतिक कार्यक्रम,गीत संगीत के साथ विभिन्न प्रकार की खेलकूदजिसमे कबड्डी, रस्सा खींच,कुर्सी दौड़ सलाद सजाओ जैसे विविध प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया,इस कार्यक्रम में 2 हजार से भी अधिक महिलाऐ शामिल हुई, इस मौके पर 17 उत्कृष्ट महिलाओं का सम्मान मंत्री के द्वारा सम्मान किया गया।
नारी समागम समारोह को सबोधित करते राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा है कि विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ का सपना महिलाओं को सशक्त बनाकर ही पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। महिलाओं में आर्थिक स्वावलंबन,स्वास्थ्य और पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए महतारी वंदन योजना शुरू की गई है। इस योजना में महिलाओं को साल में 12 हजार रूपए की राशि दी जाएगी। इस योजना की पहली किस्त 7 मार्च को दी जाएगी।
श्री वर्मा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए बालिकाओं की शिक्षा के लिए समाज को जागरूक होना पड़ेगा। शिक्षित महिलाओं से ही समाज आगे बढ़ेगा। महिलाओं की शिक्षा से समाज में फैली अनेक कुरूतियां, भेदभाव को मिटाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अधिकार सम्पन्न महिला न केवल परिवार अपितु समाज और देश की निर्माण और उन्नति में महती भूमिका कर सकती है।
मंत्री टंकराम वर्मा ने सबसे पहले महिला दिवस की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि आप सभी मातृ शक्ति के निस्वार्थ स्नेह ने मुझ जैसे आम आदमी को जिला पंचायत सदस्य और फिर विधायक बनाया और आप सभी के आशीर्वाद से मुझे मंत्री बनाया है। आज मै जो कुछ भी हूं आप सभी मातृ शक्ति के आशीर्वाद से हूं। आप सभी महिला शक्ति ने मुझे चुनाव में स्नेह रूपी वोट देकर यह बता दिया की बिना दारू और पैसा बांटे भी चुनाव जीता जा सकता है,
उन्होंने कहा की आज महिलाऐ देश के उच्चतम पद पर आसीन है,जिससे महिलाओं की शक्ति का पता चलता है, साथ ही दिनों-दिन देश की महिला मजबूत हो रही है ,चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो.महिलाएं आज सभी क्षेत्र में पुरुषों से कदम से कदम मिलाकर चल रही है।आज की नारी शक्ति हर वर्ग में शामिल हो रही है।चाहे नौकरी हो या राजनैतिक किसी क्षेत्र में पीछे नहीं है। महिलाएं एक आदर्श परिवार भी बनाती जो आगे चल कर देश के हित में उपयोग आता है।
मंत्री श्री वर्मा ने कहा देश और अपने परिवार काे आगे बढ़ाना है तो आज यह उपस्थित सभी महिलाए आज संकल्प लेकर जाए कि बेटियों को शिक्षित करना होगा, क्यों कि महिला शिक्षित होती है, तो दो घरों का भविष्य निर्मित करती है। इस अवसर पर मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य के लिए तहसीलदर ज्योति मशियारे,स्वास्थ के क्षेत्र में डॉ.उमा पैकरा,ममता सुनानी एवं विविध क्षेत्र में कला साहित्य शशि दुबे पुष्पा वर्मा,सीमा शर्मा पत्रकारिता,डॉ.ज्योति वाधवा,डॉ.आशा भट्टर,डॉ.अल्का सुना,डॉ.सुमन हरिरमानी,मंजू तिवारी,सुधा डहरवाल,मधु राजपूत,मोना शर्मा,निलिमा वर्मा,नैना रोहरा पूनम वर्मा,प्रिया राठी. सरिता चंदानी ,सविता वर्मा को स्मृति चिन्ह के साथ गमछा और फूल भेंट कर उन्हें समानित किया गया।
इस मौके पर मंत्री ने तिल्दा ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों में महतारी सदन के नाम से भव्य भवन निर्माण कराए जाने घोषणा घोषणा की, उन्होंने कहा कि भवन बनने के बाद यहां माताएं, बहनें अपने सभी कार्यक्रम गतिविधि कर सकेंगी।भवन के साथ एक बड़ा मैदान भी रहेगा इसमें खेलकूद और बड़े आयोजन भी महिला शक्ति कर सकेंगी।बिजली पानी,शौचालय जैसी पूर्ण सुविधा रहेगी।
कार्यक्रम में मंत्री टंकराम वर्मा एक अलग अनोखे अंदाज में दिखे ,
कार्यक्रम में मंत्री टंकराम वर्मा एक अलग अनोखे अंदाज में दिखे। आयोजन स्थल पर पहुंचते ही मंत्री वर्मा मंच में न जाकर दर्शक दीर्घा में महिलाओ के साथ बैठकर उनका नाम लेकर हालचाल पूछने में लगे रहे।उन्होंने महिलाओं से मुलाकात कर अपनत्व की भावना जताते हुए विधान सभा में वोट देने के लिए आभार व्यक्त करते कहा,लोक सभा चुनाव में भी भाजपा को आशीर्वाद देगी यही मेरी अपेछा है,मंत्री को परिवार के सदस्यकी तरह अपने बीच देख महिलाओं ने कहा कि मंत्री होने के बावजूद पारिवारिक सदस्य के रूप में मंत्री वर्मा हमारे बीच मौजूद रहते हैं। सभी का कुशलक्षेम जानते हैं। हमें मंत्री टंकराम वर्मा बड़े भाई की तरह लगते हैं।
कार्यक्रम में मंत्री टंकराम ने उपस्थित महिलाओं के साथ भोजन किया।और महिलाओं को भोजन भी कराया। इस आयोजन में संचालक खेल कूद एवं युवा कल्याण के तनुजा सलाम,उप संचालक हेमंत कुमार,खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर से प्रवेश जोशी तिल्दा एसडीएम प्रकाश टंडन भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम नारंग,कोषाध्यक्षराम पंजवानी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत, जनपद सदस्य शिवशंकर वर्मा, भागबली साहू,,नरसिंह वर्मा, अमरजीत पासवान,मिथुन अग्रवाल.भाजपा नेत्री पार्षद चंद्रकला वर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेत्री अनुराधा वर्मा,चरण जांगड़े, शैलेंद्र बलरिया,निक्की पांडे,प्रियंक सोनी,आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया