
फैक्ट्री मेनेजर कि लापरवाई के चलते हुआ हादसा, आग ल्घने के बाद फैक्ट्री मैनेजर फरार
तिल्दा नेवरा -तिल्दा में केमिकल फैक्ट्री में आज भीषण आग लग गई है। आग तिल्दा नेवरा के औद्योगिक क्षेत्र बरतोरी में स्थित संजय केमिकल फैक्ट्री में लगी है।आग लगने से प्लांट में रुक रूककर ब्लास्टिंग होती रही है। इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की जा रही है।
आग की लपटें इतनी तेज हैं कि पूरे प्लांट को अपनी चपेट में ले लिया है। आग के साथ भारी ब्लास्ट की आवाजें भी सुनाई सुनी गई , जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई है। हालांकि अभी तक की मौत की सूचना नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, संजय केमिकल प्लांट में पेंट का निर्माण किया जाता था। आग की लपटें और ब्लास्ट के कारण क्षेत्रवासियों में डर का माहौल है। नेवरा पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई है और मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
आग लगने का कारण फैक्ट्री मैनेजर की लापरवाही बताई जा रही है यहां मैनेजर के द्वारा एक टैंकर थ्रिलर को अंदर रखा गया था.. जबकि नियम अनुसार थिनर टेंकर को अंदर खड़ा करने का प्रावधान नहीं है बावजूद टेंकर को अंदर खड़ाकिया गया ..और सुबह थिनर के टैंकर में आग लगी और थोड़ी देर में एक ज़बरदस्त धमाका हो गया और आग ने पूरे फैक्ट्री अपने चपेट में ले लिया.. आग इतनी भीषण थी कि बरतोरी गांव में पूरी तरह से दहशत फैल गई.
उधर फैक्ट्री के अंदर हुए धमाके के बाद वहा काम कर रहे मजदूर फैक्ट्री से बाहर आ गए और उनकी जान बच गई लेकिन एक मजदूर आग की चपेट में आ गया.. जिसे गंभीर हालत में पास के ओम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.. बताया जाता है कि फैक्ट्री के अंदर अंदर एंबुलेंस नहीं थी आग में झुलसा मजदूर जलन से तड़प रहा था आग लगने के बाद फैक्ट्री मैनेजर वहां से फरार हो गया.. बाद में आग में जले मजदूर को बाइक से अस्पताल पहुंचाया गया ..
आग लगाने की खबर के बाद जिन मजदूरों की वहां काम करने की पारी थी उनके परिजन वहां पहुंच गए थे और अपने बच्चों को देखने के लिए अंदर जाने की कोशिश करते रहे लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया.. फैक्ट्री प्रबंधन ने मात्र एक मजदूर के जलने की बात कही है