तिल्दा नेवरा -तिल्दा नेवरा के प्रियदर्शनी हायर सेकेंडरी स्वामी आत्मानंद शाला में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने लगभग एक दर्जन विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की डबल इंजन सरकार बनने के बाद निरंतर विकास से मूलभूत सुविधाओं में वृद्धि के साथ जनता की समस्याओं का निराकरण हो रहा है। इस मौके पर बृजमोहन ने डिप्लोमा एजुकेशन कॉलेज खोले जाने की घोषणा की।
निर्धारित समय से लगभग 3 घंटे विलंब से पहुंचे बृजमोहन अग्रवाल राजस्व एव खेल मंत्री टैंक राम वर्मा सांसद सुनील सोनी का तिल्दा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल बरसा कर आतिशी स्वागत किया।
शहर पहुंचने के बाद वे सीधे कार्यक्रम स्थल प्रियदर्शनी हायर सेकेंडरी आत्मानंद स्कूल पहुंचे। मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस मौके पर श्री अग्रवाल ने वार्ड 22 में हमर क्लिनिक खोले जाने की घोषणा करते हुए भवन का भूमि पूजन किया, इसी तरह आई.टी.आई हॉस्टल का लोकार्पण भी किया, नेवरा शासकीय बी ऍन बी हाई स्कूल, ससहोली हाई स्कूल और प्रियदर्शनी हाई स्कूल में प्रार्थना शेड बनाए जाने की घोषणा की , उन्होंने भी मोरी हाई स्कूल के लिए 25 लख रुपए और प्रियदर्शनी हाई स्कूल के लिए 25 लख रुपए देने की घोषणा की। इसी कड़ी में बृजमोहन ने बी.एड-बीएड डिप्लोमा एजुकेशन ट्रेनिंग कॉलेज खोले जाने की घोषणा की।
मंत्री ने कहा कि प्रदेश में विष्णु देव की सरकार बनने के बाद हमारी सरकार को प्रधानमंत्री मोदी जी का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है, प्रदेश में डबल इंजन सरकार के बनने के बाद विकास कार्यों में तेजी आई है, उन्होंने कहा कि बलौदा बाजार विधानसभा क्षेत्र के तिल्दा नेवरा मूलभूत सुविधाओं से वंचित था लेकिन अब तेजी के साथ यहां विकास कार्य होंगे। श्री अग्रवाल ने मंच से बताया कि आज उनके द्वारा साढ़े 5 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया गया है जो ऐतिहासिक है।इस अवसर पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शा,हाई स्कुल का नाम आचर्य विद्या सागर के नाम किए जाने की घोषणा की
कार्यक्रम में उपस्थित खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि बलौदा बाजार क्षेत्र से पहली बार विधायक को मंत्री बनाया गया है, और आप लोगों के आशीर्वाद से यह सौभाग्य मुझे मिला है। श्री वर्मा ने कहा कि तिल शहर में नहीं पूरे बलोदा बाजार विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की गंगा बहाइ जाएगी। बिना भेदभाव के पूरे विधानसभा में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य किए जाएंगे।
कार्यक्रम को सांसद सुनील सोनी मैं भी संबोधित किया इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष लेमीक्षा गुरु डेहरिया भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष राम पंजवानी मंडल अध्यक्ष सुरेश वर्मा. महेश अग्रवाल .लख्मीचंद नागवानी ,पोषण वर्मा, पार्षद विकास कोटवानी.घनश्याम अग्रवाल,पार्षद रवि सेन,गोलू अग्रवाल अनु शर्मा, अनुराधा वर्मा, सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.