ब्राइट किड्स एकेडमी में पढने वाला बच्चा प्रेमपूर्वक व्यवहार करने के साथ संस्कार की डिग्री हासिल करेगा,हरिरमानी
तिल्दा नगर में शिक्षा के क्षेत्र में नई पादान के रूप में ब्राइट किड्स एकेडमी का प्रारंभ हुआ,प्रथम चरण में नन्हे बच्चों को विभिन्न प्रकार के रोचक गतिविधियों के माध्यम से प्रारंभिक शिक्षा देने के लिए प्ले स्कूल से के जी -2 तक के कक्षाएं प्रारंभ की गई है.संचालक ने कहा की इस प्ले स्कुल में पढने वाले बच्चो को न केवल शिक्षा बल्कि संस्कार भी सिखाए जाएगे,चुकि अच्छे संस्कारों द्वारा ही मनुष्य के व्यक्तित्व का निर्माण और विकास होता है
इस अवसर पर ब्राइट किड्स एकेडमी का शुभारंभ नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी राजकुमार वाधवानीऔर उनकी पत्नी शोभा वाधवानी के द्वारा किया गया. इस मौके पर उपस्थित सभी अतिथियों ने स्कुल का अवलोकन किया तथा शिक्षण संस्था के संचालक धीरेंद्र वाधवानीऔर प्रियंका वाधवानी को उनके प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाए दी , कार्यक्रम में संचालक धीरेंद्र ने घोषणा की आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवार के बच्चों के लिए स्कुल की फीस में छूट दी जाएगी,
ब्राइट किड्स एकेडमी का रूपरेखा तथा गतिविधि आधारित शिक्षण पद्धति एससीआरटी छत्तीसगढ़ के सेवानिवृत सहायक प्रधान अध्यापक दीपांकर भौमिक के मार्गदर्शन में किया जा रहा है. श्री भौमिक ने अतिथियों के सम्मुख विद्यालय के भविष्य की योजनाएओ को विस्तार से बताया,कार्यक्रम विशेष रूप से उपस्थित नगर के प्रसिद्ध शिक्षा विद राजेश चांदनी प्राचार्य शास. बीएनबी उच्चतर माध्यमिक ने खा की शहर में इस तरह के स्कुल की अति आवश्यकता थी जो आज पूरी हो गई, इस मौके पर उन्होंने विद्यालय में किए जाने वाले अध्ययन विधि के संबंध में अपनी विचार रखा, श्री प्रसून सरकार व्याख्याता एससीईआरटी छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में उपस्थित होकर छोटे बच्चों के शिक्षण विधि पर अपनी बात रखी,कार्यक्रम को समाजसेवी हिरानद हरिरमानी ने सबोधित करते कहा आज के समय में शिक्षा सिर्फ किताबी ज्ञान तक ही सीमित रह गई है, जबकि शिक्षा का असली उद्देश्य चारित्रिक ज्ञान है,जो आज की इस भागदौड़ वाली जिंदगी में हम भूल चुके हैं। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है की यहा पढने वाला बच्चा प्रेमपूर्वक व्यवहार करने के साथ संस्कार की डिग्री हासिल करेगा,कार्यक्रम में सिंधी समाज के प्रमुख शमनलाल खूबचंदानी,उपस्थित थे,कार्यक्रम का सफल संचालन भूमिका गंगवानी ने किया,