Monday, December 9, 2024
Homeछत्तीसगढ़यात्रीगण कृपया ध्यान दें: ब्रोकर नहीं घर बैठे खुद बुक कर सकते...

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: ब्रोकर नहीं घर बैठे खुद बुक कर सकते हैं तत्काल ट्रेन टिकट, ये रहा तरीका

जब भी बात सफर की आती है तो ज्यादातर लोग ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं। दरअसल, ट्रेनों में आरामदायक सीट के अलावा, एसी, खानपान की सुविधा और शौचालय की व्यवस्था जैसी चीजें होती हैं। भारतीय ट्रेन रोजाना एक बड़ी संख्या में यात्रियों को उनके गंतव्य तक छोड़ती है। अगर आपको भी ट्रेन से कहीं जाना है तो इसके लिए आपको ट्रेन टिकट बुक करवाना पड़ता है, लेकिन कई बार लोगों को नॉर्मल टिकट नहीं मिल पाता है और फिर उनको तत्काल ट्रेन टिकट निकालना पड़ता है, लेकिन ज्यादातर लोग इस तत्काल ट्रेन टिकट को ब्रोकर से बुक करवाते हैं जो आपसे ज्यादा पैसे लेता है। अगर आप चाहें तो घर बैठे ही खुद तत्काल ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं आप कैसे तत्काल ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…

तत्काल ट्रेन टिकट बुक करने का तरीका क्या है?
तत्काल ट्रेन टिकट बुक करने का समय
  • अगर आपको कहीं यात्रा करने के लिए तत्काल ट्रेन टिकट बुक करनी है तो आप एसी क्लास के लिए सुबह 10 बजे तत्काल ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। जबकि, 11 बजे नॉन एसी क्लास के लिए तत्काल ट्रेन टिकट बुक की जा सकती है। ये टिकट अगले दिन की यात्रा के लिए बुक होते हैं। उदाहरण के लिए अगर आपको 2 जनवरी को यात्रा करनी है, तो आपको 1 जनवरी की सुबह तत्काल ट्रेन टिकट बुक करना होगा यानी यात्रा से एक दिन पहले।
  • तत्काल ट्रेन टिकट ऐसे बुक कर सकते हैं:-

    स्टेप 1
    • अगर आपको भी तत्काल ट्रेन टिकट बुक करना है तो आप खुद कर सकते हैं
    • इसके लिए आपको सबसे पहले आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर जाना है
    Indian Railways: How to book tatkal train ticket online

    4 of 5

    स्टेप 2
    • यहां पर जाकर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर लॉगिन कर लें
    • ध्यान दें लॉगिन करते समय नीचे कैटेगरी में तत्काल चुनना न भूलें
    Indian Railways: How to book tatkal train ticket online

    5 of 5

    स्टेप 3
    • अब आपके सामने ट्रेनों की पूरी सूची आ जाएगी, जहां पर ट्रेनों की समय सारणी दी गई होगी
    • ऐसे में आपको वो ट्रेन चुननी है जिससे आपको सफर करना है और फिर पैसेंजर की पूरी जानकारी भर दें
    • इसके बाद आपको पेमेंट करनी है और पेमेंट पूरी होते ही सीट की उपलब्धता के हिसाब से आपको कंफर्म तत्काल टिकट मिल जाता है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments