रायपुर के मौदाहपारा इलाके में रविवार को चाकूबाजी की वारदात हुई है। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर मौदाहपारा इलाके की सड़क पर आमने-सामने से आ रही दो कारों की आपस में टक्कर हो गई। इसके बाद एक पक्ष के कुछ लोगों ने दूसरे पक्ष के 2 युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि इस घटना में रवि रक्सेल घायल हुआ है। वहीं एक अन्य युवक की हालत सामान्य है।
फिलहाल मौदहापारा थाना की टीम जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस अफसरों का कहना है कि CCTV फुटेज चेक किया जा रहा है, जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
इस घटना की सूचना मिलते ही मौदाहापारा थाने में आसपास इलाके के विशेष समुदाय के लोग पहुंच गए। उन्होंने धार्मिक स्थल के सामने हुई वारदात का जमकर विरोध किया। साथ ही उन्होंने पुलिस से इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।