तिल्दा नेवरा-तिल्दा सिंधी समाज के द्वारा झूलेलाल मंदिर में चेट्री-चंड के उपलक्ष मैं सिंधु एकता समिति के तत्वाधान में आशीर्वाद ब्लड बैंक तिल्दा के सहयोग से एक दिवसीय रक्तदान शिविर झूलेलाल मंदिर परिसर में लगाया गया। इस शिविर में समाज के लोगों ने खासकर युवक युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
आयोजित शिविर में कुल 153 लोगों ने रक्तदान किया। सिंधु एकता समिति महिला विग अध्यक्ष रिंकी हरिरमानी और उनके पति संजय हरिरमानी ने भी रक्तदान किया। संजय ने बताया कि उनके द्वारा इसके पहले भी 10 बार ब्लड डोनेट किया जा चूका है, जबकि रिंकी ने पहली बार रक्तदान किया।उन्होंने हंसते हुए बताया कि जब वह ब्लड दान करने पहुंची तो काफ़ी सहमी हुई थी. लेकिन ब्लड दान करने के बाद जब उसे किसी प्रकार की कोई कमजोरी महसूस नहीं हुई तो वह खुशी से झूम उठी. उन्होंने कहा कि आज मुझे खुशी हो रही है कि मेरा ब्लड किसी जरूरतमंद को काम आएगा..इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, रक्तदान से हम किसी जरूरतमंद को नया जीवन प्रदान कर सकते है , हमे जीवन मे रक्तदान अवश्य करना चाहिए।और इस महान कार्य में सभी को सहभागी होना चाहिए .सिंधु एकता समिति के नरेश कमलानी,विनोद जेसवानी दिनेश पंजवानी ने कहा रक्त दान से रक्त बढ़ता है घटता नही इसलिए ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करें ताकि जरूरतमंदों को हमारा रक्त काम आ सके.इसके पहले शिविर का उद्घाटन भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना कर किया गया। इस मौके पर सिंधी समाज के लोग एवं सिंधु एकता समिति के सदस्य उपस्थित थे