Sunday, December 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़सपने में दिखी इन तीन चीजों के बारे में कभी किसी को...

सपने में दिखी इन तीन चीजों के बारे में कभी किसी को ना बताएं बढ़ जाएगी मुश्किल.

तिल्दा नेवरा -आपने कई बार लोगों को यह कहते सुना होगा कि सपने में हुई घटनाओं का जिक्र कभी किसी के सामने नहीं करना चाहिए. यह नुकसान दायक हो सकता है.स्वप्न शास्त्र इस कथन को कुछ मामलों में सही मानता.है स्वप्न शास्त्र के अनुसार कहते हैं की कुछ सपनों के बारे में दूसरों को बताने से नुकसान हो सकता है.

चांदी से भरा कलश

स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति को सपने में चांदी से भरा कलश दिख जाए तो इसका जिक्र कभी किसी के सामने नहीं करना चाहिए. सपने में चांदी का कलश देखना एक शुभ संकेत है. और आपके उज्जवल भविष्य से जुडा हो सकता है.दूसरों को बताने से इस पर दृष्टि दोष का प्रभाव पड़ सकता है.

मृत्यु.

यदि आपने खुद की मृत्यु या अपने किसी करीबी की मृत्यु का सपना देखा है तो इसके बारे में उसे भूल कर भी ना बताएं. कुछ लोग घबराकर ऐसी गलती कर देते हैं.स्वप्न शास्त्र की माने तो ऐसे सपने जीवन में चल रहे कष्टों को दूर होने का संकेत देते हैं. यदि आपने ऐसा सपना देखा है तो समझ ले जल्द ही कोई बड़ी समस्या निपटाने वाली है.

फूलों का बगीचा.

यदि सपने में आपको फूलों का बगीचा नजर आए तो यह शुभ संकेत देता है. ऐसे सपनों को कभी भी शेयर न करें. वरना यह पूरे नहीं होते हैं. इसीलिए बेहतर होगा कि आप ऐसे सपनों को अपने मन में ही छुपा कर रखें. जल्दबाजी में या जाने-थ अनजाने में इन्हें कभी किसी के साथ साझा न करें.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments